Connect with us

नैनीताल

आशा शर्मा ने भीमताल ब्लॉक में चलाया ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान, बुजुर्ग महिलाओ को किया सम्मानित।

आशा फाउंडेशन द्वारा भीमताल ब्लॉक के खामिरी गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही गांव की बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित किया गया।

र विवार को आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा द्वारा भीमताल ब्लॉक के खामिरी गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आशा शर्मा ने बताया कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर आम बीमारी के रूप में देखने को मिल रहा है। जिसके बचाव में जागरुकता काफी हद तक कारगर साबित हो सकती है। बताया कि महिलाएं इन बीमारियों को अनदेखा कर देती है या फिर शर्म के कारण अपनी समस्या किसी को बता नही पाती और दर्द को सहते रहती है। जिसके चलते आशा शर्मा इस मुहिम को ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में ले जा रहीं हैं, जहां आज भी महिलाएं व लड़कियां जागरूकता के आभाव में इसकी जद में आ रही है। जिसके चलते आशा शर्मा द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

वही आशा शर्मा ने बताया कि महिलाओ में महावारी के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करने से बच्चेदानी का कैंसर होने का खतरा रहता है। जिसके लिए उन्होंने भीमताल ब्लॉक की खामिरी गांव की 30 से 40 महिलाओं को रियूजेबल पैड्स वितरित किए साथ ही इन पैड्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन पैड्स को तीन से पांच वर्षों तक धोकर इस्तेमाल किया जा सकता है। वही आशा शर्मा ने बताया कि महिलाएं अक्सर जिस पैड का इस्तेमाल करती है वह पर्यावरण को काफ़ी हद तक नुकसान पहुँचता है। इस दौरान ग्राम प्रधान मंजू बुधलाकोटी ने आशा फाउंडेशन की टीम का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान डॉ. गीतिका गंगोला द्वारा महिलाओं को स्तन कैंसर से बचाव के लिए स्वयं जाँच की विधि बताई गई।

इस दौरान आशा शर्मा, ईशा शाह, नीलू एलहेंस, मुन्नी तिवारी, डॉ. गीतिका गंगोला , मीनाक्षी कीर्ति,संभव शर्मा, निश्चल शर्मा, मंजू बुधलाकोटी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल