Connect with us

नैनीताल

दुस्साहस -नैनीताल में कोतवाली से महज़ चंद कदमो की दूरी पर हाथ में धारदार हथियार लिए यें शख्स क्या कह रहा हैं , देखें वीडियो 👇

नैनीताल।सरोवर नगरी में आजकल सीजन अपने चरम पर है जहां देश दुनिया से हजारों की संख्या में पर्यटक सरोवर नगरी के सुहाने मौसम का आनंद लेने पहुंचे हैं। वही एक वायरल वीडियो में मल्लीताल कोतवाली से महज चंद कदमो की दूरी पर हाथ में धारदार हथियार लिए एक शख्स घूम रहा हैं जिससे लोगो में भय का स्थिति पैदा हो रही हैं, वीडियो में चापड़ लहराते हुए खुल्लेआम मां बहन की गालियां बककर किसी को मार काटने की धमकी भी दे रहा है ,आपसपास से लोगो की चहलदमी जहाँ यें शख्स हंगामा काट रहा है

वहाँ महज़ कुछ ही दूरी पर मल्लीताल कोतवाली स्थित है वह पास ही में ही वाहनों को डाइवर्ट करने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहता है। पर बिडंबना देखिए अभी तक इस शख्स पर कानून की रक्षा करने वालों की नजर नहीं पड़ी,अगर जाने अनजाने में यह शख्स धारदार हथियार से किसी पर हमला कर देता है या अनजाने में धारदार हथियार से कोई पर्यटक या स्थानीय लोग घायल हो जायेगा तब जाकर ही पुलिस कार्रवाई करेगी? नैनीताल की शांत वादियों में भय का माहौल पैदा करने की इजाजत आखिर इस शख्स को दी किसने है? क्या पुलिस महकमा नगर की शांत वादियों में किसी अप्रिय घटना के इंतजार में हैं?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल