Connect with us

Uncategorized

प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु डीएफओ टी आर बीजूलाल की सराहनीय पहल, कहानी, कविता लेखन के साथ वन एक्ट प्ले प्रतियोगिताओं का करवाया आयोजन।

नैनीताल। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान नैनीताल जू में अनेको कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी क्रम में आज चतुर्थ दिवस पर डीएफओ टी आर बीजूलाल की अध्यक्षता में कहानी लेखन, कविता लेखन, वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रथम सत्र में कहानी व कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें भारतीय शहीद सैनिक , मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर , राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ विशप शॉ स्कूल , लौंग व्यू पब्लिक स्कूल , बिरला विद्या मन्दिर , सेन्ट जेवियर कॉलेज , मोहन लाल साह बालिका विद्या मन्दिर , कुन्दन लाल साह ट्रस्ट कन्या इण्टर कॉलेज एशडेल आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । द्वितीय सत्र में वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम स्थान लौंग व्यू पब्लिक स्कूल , द्वितीय मोहन लाल साह बालिका विद्या मन्दिर , तृतीय स्थान भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय रहा है । वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता के निर्णायक टीआर बीजूलाल , प्रभागीय वनाधिकारी / निदेशक प्राणी उद्यान , नैनीताल रहे ।
अजय सिंह रावत , वन क्षेत्राधिकारी प्राणी उद्यान , नैनीताल की देख – रेख में प्रतियोगिताएं सम्पन्न करायी गयी । इस अवसर पर नैनीताल प्राणी उद्यान के धरम सिंह बोनाल , उप वन क्षेत्राधिकारी , वन दरोगा पुष्कर सिंह मेहरा , महेश सिंह बोरा , खजान चन्द्र मिश्रा , राजेन्द्र कुमार जोशी , आनन्द सिंह , सिस्टम एनालिस्ट , अनुज काण्डपाल , बायोलॉजिस्ट , सूरज नयाल तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक / अध्यापिका एवं प्राणी उद्यान के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी रावत , बोटनिस्ट द्वारा किया गया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized