Connect with us

नैनीताल

घोर लापरवाही : हफ्तो से रोज हज़ारो लीटर पानी हो रहा बर्बाद, कई क्षेत्रों में बूंद बूंद पानी को तरसे लोग, विभाग की आंखे,कान बंद।

अलिका परवीन।

नैनीताल।नगर के हरिनगर( कपूर बिल्डिंग) के पास एक हफ्ते से अधिका समय से पाईप लाइन लीकेज हैं जिससे हज़ारो लीटर पानी रोजाना बह कर बर्बाद हो रहा हैं कई बार संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी गई हैं बावज़ूद इसके अभी तक पाईप लाइन दुरुस्त नहीं हुई,जिससे क्षेत्रवासियो में खासा रोष हैं।
बता दें की नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की सप्लाई न होने के कारण लोगो को पानी के लिए तरसना पड़ रहा हैं जिसके चलते अयार पाटा वार्ड के सभासद मनोज जगाती को धरना भी देना पड़ा, और यहाँ पानी इस तरह हफ्तों से बर्बाद हो रहा हैं,जिसके चलते आज फिर जल संस्थान के सहायक अभियंता डी एस बिष्ट से लोगो ने मुलाक़ात की उनका कहना है की क्षेत्र के जेई को पेयजल लाइन की मरम्मत करने के निर्देश दिये गए है।जल्द ही पाइपलाइन की मरम्मत कर दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल