Connect with us

नैनीताल

20 जून के बाद रानीबाग में 7.17 करोड़ की लागत से बन रहे टूलेन स्पान पुल से यातायात होगा सुचारु

20 जून के बाद रानीबाग में 7.17 करोड़ की लागत से बन रहे टूलेन स्पान पुल से यातायात सुचारु हो जाएगा।रानीबाग-भीमताल मार्ग से अल्मोड़ा, बागेश्वर, भीमताल, भवाली, धानाचूली, पहाड़पानी, ओखलकांडा, गरमपानी, धारचूला, चंपावत, लोहाघाट, लमगड़ा, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों से रोजाना हजारों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं। रानीबाग के पास जाम लगने से लोगों को घंटों फंसे रहना पड़ता है। अब टूलेन पुल बनने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि टूलेन पुल निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है।रानीबाग-भीमताल मार्ग पर आए दिन जाम की समस्या और पुल की भार क्षमता कम होने की वजह से टूलेन पुल निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 7.17 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की। लोनिवि को अप्रैल 2022 तक पुल तैयार करना था लेकिन कोविड, आपदा और चुनाव के चलते पुल का निर्माण कार्य दो माह बाद पूरा होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल