Connect with us

नैनीताल

भवाली के एक घर में घुसा गुलदार, महकमे की रेस्कीयू टीम को यूँ ठेंगा दिखा फरार हुआ गुलदार 😸, देखें वीडियो 👇

भवाली में घर मे गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गईं। मौके पर पहुची वन विभाग की टीम को घंटों कड़ी मशक्कत करने के बाद तेंदुए को पकड़ नहीं पाई।

नैनीताल के भवाली स्थित पेट्रोल पंप के समीप रिहायशी क्षेत्र में खाली पड़े मकान में कई दिनों गुलदार की मूमेंट देखी जा रही थी। आज जैसे ही गुलदार घर के अंदर घुसा किसी ने बाहर से घर का दरवाजा बंद कर तेंदुए को कैद कर। जिसके बाद सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। इधर रामनगर और काठगोदाम से तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने के टीम बुलाई गई। ट्रेंकुलाइज गन चलाने के लिए खिड़की में छेद करते समय गुलदार घर की खिड़की का शीशा तोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। इस दौरान गुलदार पैर में चोट लगने से कमरे में जहां-तहां खून बिखरा पड़ा था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल