Connect with us

नैनीताल

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन पर ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव ग्रुप आयोजित वृहत रक्तदान शिविर।

नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में आज गुरुवार को आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव ग्रुप द्वारा श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कार्यक्रमों के अंतर्गत पहले दिन रक्तदान शिविर का बीडी पाण्डे अस्पताल में आयोजन किया गया, जिसमे ग्राफीक ऐरा तकनीकी विश्वविद्यालय  14 छात्रों के साथ आर्ट ऑफ़ लिविंग के तक़रीबन  3 दर्ज़न से अधिक संस्था के सदस्यो द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था रेशमा टंडन,श्वेता अरोरा,ज्योति मेहरा,सुनीता वर्मा ,प्रेमलता, कविता गंगोला पूजा शाही, सिम्मी अरोरा, मंजू नेगी ,सोनी अरोरा, संगीता शाह,कामना कंबोज,, मंजू बिष्ट ,,बीना शर्मा उमा कांडपाल ,निम्मी कीर, रमा तिवारी, ,मधु बिष्ट मंजू सनवाल कविता जोशी, शिखा शाह ,,संध्या तिवारी ,संगीता टंडन, किरन टंडन ,पूजा मल्होत्रा , सोमा शाह एवम अस्पताल के डा. प्रियांशु गुप्ता,सरस्वती खेतवाल,रजनीश मिश्रा, कमल बिष्ट आदि का सहयोग रहा ।
इसी क्रम में 13 मई को पूज्यनीय गुरूजी के जन्मदिन के पावन दिन सत्संग का आयोजन भी किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल