Connect with us

Uncategorized

सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव के दौरान नन्हे बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का शानदार प्रदर्शन।

नैनीताल।नगर के सरस्वती शिशु मंदिर व नरेंद्र अजय साह जगातीं सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिक समारोह मंगलवार को नैनीताल क्लब के शैले हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया ।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वार्षिक उत्सव में प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात स्कूली छात्राओं द्वारा वार्षिक उत्सव की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के द्वारा की गई । जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । जिसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया । छात्र-छात्राओं ने नाटक पापा मेरे पापा, इंग्लिश प्ले, नेपाली,कव्वाली, कुमाऊनी गढ़वाली राजस्थानी सहित अन्य प्रदेशों की लोक संस्कृति की प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं ने दहेज प्रथा को खत्म करने को लेकर संदेश दिया। कार्यक्रम में अतिथियों और अभिभावकों द्वारा बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि सरिता आर्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अपने खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस मौके पर पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, विद्यालय के प्रबंधक कामेश्वर प्रसाद काला, राजेन्द्र बिष्ट, प्रो.अजय अरोरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,पालिका सभासद सपना बिष्ट, जीवंती भट्ट, विमला अधिकारी, कुंदन नेगी, विश्वकेतु वैद्य, हरीश राणा, तेज सिंह बिष्ट,अरविंद पडियार, मनोज जोशी, भूपेंद्र बिष्ट,मोहित साह, छात्र-छात्राएं अभिभावक, शिक्षक, मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized