Connect with us

नैनीताल

गैस गोदाम में कार्यरत अज्जू बिष्ट की बाईक धामपुर बैंड से चोरी, पुलिस खोजबीन में जुटी।

नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक की बाईक चोरी होने का मामला सामने आया है। जिस पर युवक ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई कर गाड़ी को ढूढ़ने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजितेष बिष्ट ‘अज्जू ‘जो की इंडियन गैस में कार्य करते हैं,उन्होंने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसकी गाड़ी संख्या UK04X-9935 काले रंग की पल्सर 220 मल्लीताल स्थित धामपुर बैंड पर ख़डी करके पास में किसी कार्य हेतु गए थे,ज़ब थोड़ी देर में वापस आये तो उनकी बाईक गायब थी, काफ़ी ढूंढ़ने के बाद ज़ब बाईक नहीं मिली तो अज्जू ने इसकी शिकायत कोतवाली में कर पुलिस से गाड़ी को ढूंढने की मांग की है।
इधर मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया की शिकायत पर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खांगले जा रहे हैं व बाईक की खोजबीन की जा रही हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल