Connect with us

नैनीताल

कूटा ने मुख्यमंत्री से प्राध्यापकों की समस्याओ के निराकरण की मांग करी

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल (कूटा) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी से उनके रामगढ़ दौरे के दौरान उनसे मिलकर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कूटा ने कहा कि विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों में संविदा तथा अतिथि व्याख्याता वर्षों से कार्यरत हैं। इनमें से कई संविदा प्राध्यापक बीते 5 से 15 वर्षों से कार्यरत है। उच्च शिक्षा में कार्यरत सभी संविदा/अतिथि प्राध्यापकों को नियमित व तदर्थ नियुक्ति प्रदान करने की मांग की। हरियाणा के कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा संविदा/अतिथि प्राध्यापकों का वेतन 57700/ प्रतिमाह किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इनका वेतन न्यूनतम 50,000/ प्रतिमाह नियत किया है, जबकि वर्तमान में इन्हें 35,000/25,000 प्रतिमाह प्रदान किये जा रहें हैं। इन संविदा/ अतिथि व्याख्याताओं का वेतन 57700/ प्रतिमाह करने सम्बन्धी केबिनैट निर्णय करवाने की मांग की। राजकीय महाविद्यालयों की भांति कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल के शोधार्थियोें तथा विद्यार्थियों को लैपटाप/टैबलेट प्रदान करने के लिए भी कूटा ने मांग की। कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल को इन्फ्रास्ट्राक्चर/ आवास हेतु 10 करोड रूपयें की धनराशि देने तथा कुमाऊँ विश्वविद्यालय का एक परिसर हल्द्वानी/खटीमा/रूद्रपुर में किसी एक स्थान पर स्थापित करने तथा भीमताल परिसर को पूर्ण परिसर का दर्जा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया।

इस दौरान प्रो.ललित तिवारी अध्यक्ष तथा डाॅ.विजय कुमार,कोषाध्यक्ष मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल