Connect with us

नैनीताल

नैंसी की छात्राओं ने बहकावे में आकर किया था प्रदर्शन, अब मांगी माफ़ी।

नैनीताल: ज्योलीकोट स्थित नैंसी कालेज ऑफ नर्सिंग के प्रबंधन व छात्राओं की प्रेस वार्ता में प्रबंध निदेशक आईपी सिंह ने कहा कि एक मई को संस्थान की छात्राओं व प्रबंधन के बीच हुए विवाद में छात्राओं ने एक शिक्षक व कुछ छात्राओं के गलत उकसाने पर आंदोलन किया था। जैसे ही सच्चाई सामने आई तो छात्राओं ने माना कि बहकावे में आकर आंदोलन किया था।
एमडी आईपी सिंह ने शुक्रवार को विद्यालय सभागार में छात्राओं व प्रबंधन की संयुक्त पत्रकार वार्ता में कहा कि उन्होंने संस्थान के वाइस प्रिंसिपल को गलत हरकतों के चलते पिछले माह संस्थान से हटा दिया था और खुद को विद्यालय में स्थापित करने के लिए यह साजिश की और कुछ छात्राओं को अपनी साजिश में शामिल कर लिया। जिस कारण संस्थान मे बखेड़ा कर दिया और विद्यालय का माहौल खराब कर दिया। पत्रकार वार्ता में संस्थान की छात्राओं ने कहा कि साजिश का पता चलने के बाद उन्हें बेहद पछतावा हुआ है। उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिसके लिए वह प्रबंधन के खिलाफ आंदोलित हुए, वह एक सोची समझी साजिश थी। मगर बाद में उन्हें सचाई का पता चला तो स्तब्ध रह गई और उन्होंने प्रबंधन से अपने इस कृत्य के लिए सामूहिक रूप से माफी मांगी है। छात्राओं ने कहा कि उन्हें संस्थान की ही कुछ सीनियर छात्राओं ने आंदोलन में शामिल होने को कहा था। पुलिस द्वारा उप प्रधानाचार्य व उकसाने वाली छात्राओं के बीच चैट के कारण उनके बीच की आपसी संबंधों के सच्चाई का पता चल सका। वह कतई ऐसा नहीं चाहेंगे कि संस्थान का अहित हो। उन्होंने कहा कि संस्थान उनकी हर जरूरत की पूर्ति करता है और वह पूर्णतः संस्थान के साथ है। एमडी आईपी सिंह ने कहा कि संस्थान का वातावरण बिगाड़ने में शामिल तीन छात्राओं के लिए जांच कमेटी गठित की गई थी। दोषी पाए जाने पर कमेटी ने तीनों छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है। पत्रकार वार्ता में संस्थान की समस्त छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे। छात्राओं ने कहा कि वह पूरी तरह अपने संस्थान के साथ खड़े हैं और संस्थान को आगे ले जाने में सभी छत्राएं सहयोग देंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल