Connect with us

नैनीताल

न्याय के देवता गोल्ज्यू संदेश यात्रा पहुंची नैनीताल

अपनी धरोहर संस्था द्वारा आयोजित गोल्ज्यू संदेश यात्रा बृहस्पतिवार को नैनीताल पहुंची। इस दौरान राम सेवक सभा में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। देर शाम यात्रा घोड़ाखाल मंदिर के लिए रवाना हुई।

बता दें यात्रा पिथौरागढ़, कोटगाड़ी, बागेश्वर, उदयपुर, द्वाराहाट, श्रीनगर, पौड़ी, देहरादून, ग्वालदम, अल्मोड़ा, लोहाघाट, चम्पावत, टनकपुर, बनबसा, खटीमा, रुद्रपुर, हल्द्वानी से नैनीताल आई। नगर स्थित पौराणिक देवी मंदिर में आगमन पर यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत व प्रसाद वितरण किया। छह बजे यात्रा ढोल-नगाड़ों के साथ घोड़ाखाल मंदिर ले जाई जाएगी। सात बजे मंदिर में गोल्ज्यू आरती एवं पूजन के बाद रात्रि 8 बजे गोल्ज्यू मंदिर में पारंपरिक गोल्ज्यू जागर लगाई जाएगी। छह मई को हवन-पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान मुकेश जोशी, रुचिर शाह,नीरज जोशी, विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, हेमंत बिष्ट, कमलेश ढौंडियाल, मिथिलेश पांडे, संतोष बिष्ट, श्याम सिंह रौतेला, दीपक मेलकानी,अमर शाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,मनोज जोशी, मुन्नी तिवारी,अरविंद पडियार,विश्वकेतु, एसएसआई दीपक बिष्ट,नीता ब्यास रेखा त्रिवेदी, नैनीताल यात्रा संयोजक नीरज जोशी आदि लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल