Connect with us

नैनीताल

महिला संगीत में चारदीवारी और मकान का छज्जा गिरने से चार युवतियां घायल

अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लाक के इनाड़ गांव में महिला संगीत की तैयारी के बीच मकान की चारदीवारी गिरने से बीच में बैठी चार युवतिया घायल हो गई। मकान का छज्जा और दीवार गिरने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। घायलों कों ग्रामीणों की मदद से निकालकर उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी लाया गया। डाँ ने प्राथमिक उपचार के बाद दो युवती को को छुट्टी दी 2 हड्डी विशेषज्ञ दिखाने की सलाह दी।
ताड़ीखेत ब्लाक के इनाड़ गांव में साढ़े चार बजे शुरु हुए एक घर में शादी के सामारोह के महिला संगीत कार्यक्रम में छत की चारदीवारी और छज्जा गिरने से कार्यक्रम में शामिल महिलाओं और बच्चों में चीख पुखार मच गई। हादसे में घायल लोगों कों ग्रामीणों की मदद से निजी वाहनों से उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी लाया गया। सीएचसी गरमपानी के डाँ अनिल गंगवार ने बताया हादसे में घायल रेनू पुत्री मदन सिंह, प्रियंका कलाकोटी पुत्री स्व वीरेंद्र सिंह,प्रिया पुत्री लाल सिंह तीनों निवासी इनाड़ और नावली निवासी भावना नेगी पुत्री सुरेंद्र सिंह को हादसे में गहरी चोट पहुंची है। उन्होंने ने बताया हादसे में प्रिया औरभावना को छुट्टी दे दी गई है। जबकि हादसे में घायल रेनू और प्रियंका को हड्डी विशेषज्ञ को दिखाने की सलाह दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल