Connect with us

नैनीताल

दिन दहाड़े घर में चोरी व शनि मंदिर में चढ़ावा चुराने के आरोपी पुलिस के हथे चढ़े।

नैनीताल नगर के ठंडी सड़क स्थित शनि मंदिर में चोरी के आरोपियों को पकडऩे मेें पुलिस ने कामयाबी हासिल कर ली।
बता दें कि कोतवाली मल्लीताल क्षेत्रान्तर्गत विगत माह बीएसएनएल कालोनी निवासी डॉ0 गणेश शंकर के घर में घुसकर पर्स व अन्य सामान चोरी कर लिया था जिस सम्बन्ध में कोतवाली मल्लीताल में अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था। चोरी के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेसानुशार क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी के दिशा- निर्देशन में कोतवाली के प्रभारी
निरीक्षक प्रीतम सिंह द्वारा थाना स्तर से उप निरीक्षक हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बीते सोमवार को घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण क्रमश: देव जाटव (19) पुत्र रघुवीर निवासी गाड़ी पड़ाव मल्लीताल तथा सागर गुरुंग पुत्र काजीमान गुरुंग हाल निवासी रिक्शा स्टैंड मूल निवासी नेपाल को मेट्रोपाल होटल कंपाउंड में बने पुराने बिल्डिंग से गिरफ्तार किया जिनके पास से चोरी के 2030 रुपए, वादी के आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति व घटना में प्रयुक्त जमूरा (जिससे ताला तोड़ा गया) बरामद हुआ। अभियुक्त देव जाटव द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने 30 अप्रैल की रात्रि में ठंडी सड़क स्थित शनि देव मन्दिर में दान पात्र का ताला तोड़कर उसमें से चढ़ावे के पैसे चुरा लिए थे जो उसने खर्च कर दिए हैं । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरीश सिंह ,कास्टेबल तारा कंबोज तथा जगदीश प्रसाद शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल