Connect with us

नैनीताल

कोतवाली के आगे पत्नी व सास ने युवक को धूना, जड़े थप्पड़ ही थप्पड़

कोतवाली के आगे पत्नी व सास ने युवक को धून दिया। युवक पीलीभीत से महिला सेल में सुनवाई के लिए आया था। इसी दौरान पत्नी व सास ने उसे धमकाया और फिर कोतवाली से बाहर निकलते ही थप्पड़ जड़ दिए।

मूलरूप से पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक की शादी लालकुआं स्थित हल्दूचौड़ में हुई थी। युवक हल्द्वानी में ही एक दुकान में काम करता है। बताया जाता है कि पति अपनी पत्नी के रवैये से खुश नहीं था। जिसके चलते शादी के कुछ माह बाद ही उसने पत्नी को छोड़ दिया। जिसके बाद पत्नी तहरीर लेकर पुलिस के पास पहुंच गई।

इस पारिवारिक मसले को सुलझाने के लिए दोनों महिला हेल्प लाइन भेज दिया गया। सोमवार को दोनों को तारीख पर बुलाया गया था, ताकि परिवार बच सके। हालांकि ऐसा हो नहीं पाया। कोतवाली स्थित महिला हेल्प लाइन के बाहर सुनवाई से ठीक पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। पत्नी के साथ उसकी मां और पिता भी आए थे। कहासुनी जैसे ही कोतवाली के बाहर पहुंची तो बात बिगड़ गई। दामाद के गाली देते ही पत्नी बिफर गई और उसने चप्पल उतार कर पति पर चला दी। जिसके बाद सास और ससुर भी दामाद पर टूट पड़े। इसी बीच कोतवाली से महिला कांस्टेबल बाहर पहुंच गईं। जिसके बाद किसी तरह उत्तेजित पत्नी और सास-ससुर के चंगुल से आजाद कराया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल