Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में एक और दुर्घटना -स्थानीय निवासी का वाहन भी उतारा खाई में,2लोग घायल।

नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी मोटरमार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रूसी बाईपास पर तैनात पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस व ग्रामीणों द्वारा घायलों को खाई से बाहर निकाला गया।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी कमल सनवाल व उनकी पत्नी राजेश्वरी सनवाल हल्द्वानी से नैनीताल की तरफ आ रहें थे कि तभी उनकी आई 20 कार संख्या यूकेAA 8788 नैनीताल हल्द्वानी मोटरमार्ग पर बल्दियाखान के समीप एकाएक अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों द्वारा रूसी बाईपास पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद कार सवारों को खाई से बाहर निकाला।

एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार सवार दो लोगों को खाई से बाहर निकाला गया। बताया कि दोनों कार सवारों को मामूली सी चोट आई है। जिनको उनके परिजनों के साथ हल्द्वानी भेज दिया गया है।

इस दौरान हरीश भट्ट, हिमांशु पांडे, जीवन सिंह मेहरा , आनन्द बिष्ट समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल