Connect with us

नैनीताल

जिले के 22 दरोगाओं की तबादला

एसएसपी पंकज भट्ट ने जिले के 22 दरोगाओं की तबादला सूची जारी की है। इसमें बेतालघाट थानाध्यक्ष सतीश शर्मा को एफएफयू हल्द्वानी स्थानांतरित किया गया है। वहीं चौकी प्रभारी गर्जिया मनोज सिंह नयाल को थानाध्यक्ष बेतालघाट बनाया गया है। इसके अलावा एसआई वीरेंद्र सिंह बिष्ट को प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव, एसआई संजय बृजलाल को प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी चौकी गर्जिया, एसआई फिरोज आलम को प्रभारी चौकी खताड़ी रामनगर से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, एसआई दीपक कुमार बिष्ट को थाना लालकुआं से चौकी बैलपड़ाव, एसआई विजय कुमार को चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी चौकी कोटाबाग, एसआई प्रवीण कुमार को प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ, एसआई मुनव्वर हुसैन को फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट (एफएफयू) से प्रभारी चौकी राजपुरा, एसआई भोपाल रामपौरी को प्रभारी चौकी लामाचौड़ से प्रभारी चौकी मालधनचौड़, एसआई महेंद्र राज सिंह को थाना भीमताल से प्रभारी चौकी लामाचौड़, एसआई संजीत कुमार राठौड़ को साइबर सेल हल्द्वानी/थाना वनभूलपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर, एसआई मनोज कुमार को प्रभारी चौकी टीपी नगर से थाना भीमताल, एसआई जगदीप सिंह नेगी को प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ से प्रभारी चौकी मंडी, एसआई विजय पाल सिंह को प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी हीरानगर, एसआई कृपाल सिंह को थाना रामनगर से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, एसआई हरीश पुरी को फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट (एफएफयू) से प्रभारी चौकी सलड़ी भीमताल, एसआई राजेश कुमार मिश्रा को प्रभारी चौकी सलड़ी भीमताल से फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट, एसआई वि. श्रेणी त्रिभुवन सिंह को चौकी छोई रामनगर से थाना लालकुआं, एसआई नरेंद्र कुमार को थाना रामनगर से चौकी छोई रामनगर, एसआई धाम सिंह पांगती सम्बद्व थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगोली, एसआई पंकज जोशी को पुलिस लाइन से थाना वनभूलपुरा स्थानांतरित किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल