Connect with us

नैनीताल

पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प।

नैनीताल। सरोवर नगरी में आज शुक्रवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्राणी उद्यान में चित्रकला, वाद – विवाद व नाटक मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएफओ टीआर बीजूलाल द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्लास्टिक से बनी वस्तुएं जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है। उनका प्रयोग न करने और पृथ्वी को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने का संकल्प दिलाया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 111 छात्र / छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम चरण में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय जूनियर वर्ग के लिए इन्वेस्ट इन आवर प्लानेट तथा सीनियर वर्ग के लिर नो प्लास्टिक पॉल्युशन इन जू दिया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान क्यान अहुजा सैण्ट जोजफ कॉलेज, द्वितीय स्थान तरूण कुमार, तृतीय स्थान रेनू बिष्ट भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल, सांत्वना पुरस्कार भाव्या बिष्ट मोहन लाल बाल विद्या मन्दिर नैनीताल व सनवाल स्कूल की नम्रता आर्या रहें। वही सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान नियती चन्द सनवाल स्कूल नैनीताल , द्वितीय स्थान प्रियांशु तपोवर्द्धन, तृतीय स्थान मानस तिवारी सैण्ट जोजफ कॉलेज नैनीताल , सांत्वना पुरस्कार शिवानी आर्या , कुन्दन लाल साह कन्या इण्टर कॉलेज एशडेल नैनीताल व योगिता गुप्ता भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल ने प्राप्त किया। द्वितीय चरण में नाटक मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण से सम्बन्धित रहा। नाटक मंचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहन लाल बाल विद्या मन्दिर नैनीताल, द्वितीय स्थान लौंग व्यू पब्लिक स्कूल नैनीताल तथा तृतीय स्थान राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज नैनीताल ने प्राप्त किया । वही तृतीय चरण में वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय प्लास्टिक बैग एवं बोतल बैन ? सभी स्कूल निजी होने चाहिए, सभी लोगों को शाकाहारी होना चाहिए ? सोशल मीडिया ने मानव संचार में सुधार किया है ? रहा। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्मृति पाण्डे सैण्ट जोजफ कॉलेज नैनीताल द्वितीय स्थान सुमित जोशी, तृतीय स्थान दीपिका बहुखण्डी भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल, सांत्वना पुरस्कार मानस पचाई लौंग व्यू पब्लिक स्कूल नैनीताल एवं करिश्मा परिहार मोहन लाल बाल विद्या मन्दिर नैनीताल ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में डीएफओ टीआर बीजूलाल, रेंजर ममता चन्द रहें। कार्यक्रम का संचालन बोटनिस्ट हिमालयन बोटैनिकल गार्डन डॉ. रजनी रावत ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल