Connect with us

देश

भाजपा नेता के बेटे ने घर में की खुदकुशी, सुसाइड नोट पर 3 युवकों को जिम्मेदार ठहराया

बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र ने खुदकुशी की है। युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसने अपनी मौत के लिए तीन युवकों को जिम्मेदार ठहराया है। बता दे न्यू आगरा के देवी नगर में एक भाजपा नेता के बेटे ने शुक्रवार रात को घर में खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिलने पर जानकारी हुई। पिता का आरोप है कि तीनों ने बेटे की पिटाई की थी। मोबाइल और रुपये मांग रहे थे। इससे अवसाद में उसने आत्मघाती कदम उठाया। इधर थानाध्यक्ष न्यू आगरा ने बताया कि पिता की तहरीर पर तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद सुसाइट नोट में लिखा है है कि सॉरी मम्मी पापा माफ कर देना मुझे। मैं जा रहा हूं। आप सबको छोड़कर। अब बहुत हो गया। मेरे से यह सब और नहीं झिल रहा। मैं कितने काम्प्लीकेशन के साथ जी रहा हूं। मैं जानता हूं। आई एम रियली सॉरी…।जो भी कुछ मेरी लाइफ में हुआ वो बड़े दो युवक और एक युवती को सब पता हैं। बस यह तीन लड़के हैं। इन्हें देखना। बाकी युवती (एक दूसरी युवती का नाम लिखा है) को इन्फार्म करके बुला लेना। बस एक रिक्वेस्ट है यह पोस्टमार्टम ना करवाना। बाकी कुछ नहीं चाहिए। भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना। और एक यह लड़के बचने नहीं चाहिए। एक एनी कॉस्ट। यह सुसाइड नहीं काइंड आफ मर्डर है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in देश