Connect with us

उत्तराखंड

हादसा: अनियंत्रित मैक्स की चपेट में आने से दो लोगो की मौत, तकरीबन 10 जख्मी।

टनकपुर।पूर्णागिरि मार्ग में ककराली गेट के पास श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित मैक्स ने खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी जसमें 2 लोगों की मौत हो गयी व कई श्रद्धालु जख्मी हुए है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार तड़के तकरीबन 4:30 चार बजे टनकपुर से पूर्णागिरि की तरफ जा रही मैक्स जीप  सांख्या uk04ta/0490 ने अनियंत्रित होकर ककराली गेट के पास रोड किनारे खड़ी स्कूटी से टकरा गई ,जिससे स्कूटी के पास पास बैठे दो व्यक्तियों कृष्ण कुमार पुत्र स्वर्गीय पूरन राम उम्र 32 वर्ष निवासी नायकगोठ टनकपुर और विक्की सिंह पुत्र स्वर्गीय आन सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बोहरागोठ अनियंत्रित मैक्स की चपेट में आ गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ आगे जाकर मैक्स जीप भी पलट गई। जिसमें सवार 10 सवार भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर सभी घायलों को 108 के के द्वारा चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां अपनी स्कूटी के पास बैठे युवक कृष्ण कुमार और विक्की सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मैक्स में सवार घायलों में राम अवतार, अनीता व मधु को गंभीर रूप से घायल होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।फिलहाल किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। मृतको का पंचनामा भर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड