Connect with us

राज्य

बड़ी खबर: यूपी के 12 शहरों में से 6 जिलों के नाम पहले बदले जाएंगे

योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी के शहरों के नाम बदलने की तैयारी कर रही है। इन 12 शहरों में से 6 जिलों के नाम पहले बदले जाएंगे। इन 6 जिलों के नाम हैं- अलीगढ़, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, बदायूं, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर, गोरखपुर का सांसद रहने के दौरान योगी आदित्यनाथ ने वहां के कई इलाकों के नाम बदल दिए थे, जिसमें उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, हुमायूंपुर को हनुमान नगर, मीना बाजार को माया बाजार और अलीनगर को आर्य नगर कर दिया गया था।छह महीने पहले तथ्यों के साथ नया नाम सरकार को प्रस्तावित भी कर दिया गया है और उम्मीद है कि इस बार के विधानसभा सत्र में इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी।

जानकारी के अनुसार फर्रूखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर, सुल्तानपुर का कुशभवनपुर, बदायूं का वेद मऊ, फिरोजाबाद का चंद्रनगर, शाहजहांपुर का शाजीपुर नाम रखा जा सकता है। वही संभल जिले का नाम कल्कि नगर या फिर पृथ्वीराज नगर, देवबंद का नाम देववृंदपुर, गाजीपुर का नाम बदलकर गढ़ीपुरी समेत अन्य जिले के नाम बदले जा रहे है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य