Connect with us

देश

महिला इंस्पेक्टर ने की SP के विरूद्ध लैंगिक शोषण और प्रताड़ना की शिकायत, मानव अधिकार आयोग पहुंचा मामला

जबलपुर शहर की गोरखपुर पुलिस लाईन निवासी आवेदिका पुलिस इंस्पेक्टर ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर पर लैंगिक शोषण एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मानव अधिकारों का हनन कर उसे गरिमामय जीवन जीने के अधिकार से वंचित करने की शिकायत मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को की है।

आयोग ने आवेदिका की शिकायत दर्ज कर ली है। आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र जैन ने पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश से इस मामले में चार सप्ताह में जवाब मांगा है। आयोग के रजिस्ट्रार (ला) द्वारा चार अप्रैल को डीजीपी को इस आशय का पत्र भी भेज दिया गया है। पत्र में आयोग ने डीजीपी को निर्देशित किया है कि वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) या पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के अधिकारी से आवेदिका की शिकायत में पुलिस अधीक्षक, जबलपुर पर लगाये गये सभी प्रकार के आरोपों की गहन जांच कराकर इस संबंध में अपना तथ्यात्मक प्रतिवेदन 29 अप्रैल 2022 के पहले आयोग को अनिवार्यतः भिजवायें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in देश