Connect with us

देश

दो सगे भाइयों के डूबने से परिवार में मचा कोहराम, गोताखोरों का सर्च अभियान जारी

गंगनहर में नहाने गए दो सगे भाइयों के डूबने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर के रहने वाले दो भाई साइकिल पर सतनाम साखी घाट पहुंचे। बताया जा रहा है यहां पहले से कुछ बच्चे नहा रहे थे। यह देख यह दो भाइयों ने भी अपनी साइकिल घाट पर खड़ी की और नहाने चले लगे। इसी दौरान दोनों भाई रेलिंग पर चढ़कर गंगा की मुख्यधारा में कूदे, लेकिन वापस घाट तक नहीं पहुंच पाए। देखते ही देखते दोनों भाई गंगा में डूब गए। इधर मामले की सूचना जल पुलिस को दी गई। जल पुलिस के गोताखोर के मदद से दोनों भाइयों की तलाश की। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। यहां हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in देश