Connect with us

देश

कार सवार युवक ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

कार सवार युवक ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। मामला आगरा के साईं की तकिया चौराहे का है। इधर पुलिस के अनुसार मृत युवक के स्वजन की तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


मलपुरा के अभय पुरा निवासी दो युवक देर रात जिला अस्पताल आए थे। सुबह छह बजे वे बाइक से वापस गांव जा रहे थे। साईं की तकिया चौराहे पर जैसे ही करुआ ने बाइक जिला अस्पताल की ओर से ईदगाह की ओर मोड़ी, तभी प्रताप पुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार किया सेल्टोस कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। कार की टक्कर से बाइक सवार दोनों लोग काफी दूर जाकर गिरे। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। एसओ रकाबगंज राकेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। कार सीज कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in देश