Connect with us

देश

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत तीन घायल, स्मैक और शराब के तस्कर हैं आरोपी

कोटद्वार गाड़ीघाट के झूला पुल के पास दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। इस दौरान एक की मौत जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। आरोप है कि आरोपियों ने फावड़ा और हथौड़ी से वार किया।

बताया जा रहा है घायल हुए लोग पुताई का काम करते है। मृतक व्यक्ति जब आरोपियों से पैसे लेने गया तो इसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। यह देख राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से राजकीय बेस हॉस्पिटल पहुचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान 55 वर्षीय की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि मारपीट करने वाले आरोपी व्यक्ति अवैध रूप से स्मैक और शराब बेचते है।
इधर पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in देश