Connect with us

राज्य

माल रोड स्थित एक होटल के प्रांगण में गैस सिलेंडर रिफिल करते समय गैस सिलेंडर फटने से युवक गंभीर रूप से जख्मी

मसूरी के माल रोड स्थित एक होटल के प्रांगण में गैस सिलेंडर रिफिल करते समय गैस सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, घायल को 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय ले जाया, जहां उपचार के बाद उसे देहरादून रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है बहुत जोर का धमाका हुआ और युवक के पैर के चिथड़े उड़ गए। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहां मौजूद लोगों के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की खिड़की के शीशे टूट गये और जिससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इधर पेयजल जल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते माल रॉड पर पर खुदाई जारी है। खुदाई के चलते 108 मौके पफ नहीं जा पाई तो स्थानीय लोगों द्वारा युवक को किसी प्रकार से पिक्चर पैलेस चौक पहुंचाया गया जहां से 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे उपचिकित्सालय ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे देहरादून रेफर कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राज्य