Connect with us

उत्तराखंड

प्रेमिका के शव को सूटकेस में लेकर नहर में फेंकने जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा, क्षेत्र में फैली सनसनी।

हरिद्वार।नगर के रुड़की क्षेत्र के कलियर स्थित गेस्ट हाउस में एक युवती का शव सूटकेस से बरामद होने से सनसनी फैल गयी । मामला प्रेम प्रसंग का जान पड़ता है ।
युवक सूटकेस में शव को लेकर जा रहे प्रेमी युवक को गेस्ट हाउस कर्मियों की सतर्कता के चलते पुलिस हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक के अनुसार वह अपनी प्रेमिका का शव गंग नहर में फेंकने जा रहा था और स्वयं उंसके बाद आत्महत्या करना चाहता था।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस में देर शाम प्रेमी युगल आकर कलियर गेस्ट हाउस में रुका था। जिसके कुछ देर बाद प्रेमी एक बड़ा सा सूटकेस लेकर बाहर जाने लगा तो गेस्ट हाउस संचालक और कर्मियों को संदेह हुआ उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी , सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खुलवाया तो उसके अंदर युवती का शव निकाला जिसे देखकर सबके होश उड़ गए । पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है पूछताछ में युवक ने बताया कि वह ज्वालापुर के मोहल्ला घोसीयान का रहने वाला है। और अपनी प्रेमिका के साथ कलियर स्थित एक होटल में आया था। प्रेमी युवक ने बताया कि वह पिछले 8 वर्षों से एक दूसरे को प्यार करते थे लेकिन उनके परिजन उनकी शादी को तैयार नहीं थे। तो दोनों ने आत्महत्या करने का मन बनाया था। और कलियर में एक गेस्ट हॉउस में आकर कमरा लिया था। जहां दोनों ने जहर खाने का प्लान बनाया , पहले तो प्रेमिका ने जहर खा लिया था और वह मर गई थी। उसके बाद युवक शव को सूटकेस में रख कर होटल से बाहर निकलने लगा। युवक ने बताया कि वह सूटकेस को लेकर गंग नहर में फेकने जा रहा था उंसके बाद खुद भी आत्महत्या कर लेता। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक को भी हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है मृतका युवती मंगलौर की निवासी बतायी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड