Connect with us

उत्तराखंड

3 लाख 37 हज़ार 440 रु. लगभग की अवैध शराब के साथ अल्मोडा पुलिस ने दो को दबोचा।

गरमपानी।भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग लोधिया बैरियर पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान अल्मोड़ा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। पुलिस ने लाखों रू. की अवैध शराब के साथ 2 तस्कर भी दबोज लिए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को लोधिया बैरियर पर कार संख्या- UK—04TA- 9916 जो कि अल्मोड़ा से खैरना की तरफ आ रही थी कार को रोककर जब चैक किया गया तो कार चालक सन्तोष कुमार पुत्र मोहन राम, निवासी ग्राम- रौन डाल, अल्मोड़ा व रोहित कुमार पुत्र रवि आर्या, निवासी ग्राम- मौना थाना भवाली जिला नैनीताल उम्र-18 वर्ष के कब्जे से 37 पेटियों में कुल 1776 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
जिसकी कीमत करीब 3 लाख 37 हजार 440 रुपये आंकी जा रही है। पुुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाहन को सीज किया गया है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, एसआई विजय सिंह नेगी, कांस्टेबल अजय कुमार व होम गार्ड जीवन सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड