Connect with us

नैनीताल

इन्होंने दिया पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा, बड़े पदों पर काम कर चुके हैं यह सदस्य

प्रो.ललित तिवारी, डॉ विजय कुमार, डॉ.ललित मोहन तथा डॉ. प्रदीप कुमार ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ दी है। प्रो.ललित तिवारी पूर्व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रेद्श उपाध्यक्ष रह चुके हैं। डॉ.विजय कुमार कांग्रेस पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं, दोनों कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवम कोषाध्यक्ष हैं। डॉ.ललित मोहन कांग्रेस बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेतृत्व विहीन हो चुकी है तथा जनमानस के विषय उठाने में असफल रही है तथा उनके बड़े नेता आपसी आरोप प्रत्यारोप कर रहें हैं जिनसे संगठन कमजोर हुआ है तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की कोई अहमियत नहीं है,इससे कुंद होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तराखंड में विकास हो, जनमानस को योजनाओं का लाभ मिले, रोजगार मिले ये सरकार को प्राथमिकता होनी चाहिए जिससे उत्तराखंड की आर्थिकी के विकास के साथ साथ पलायन पर सकारात्मक पहल हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड के सतत विकास के लिए सक्रिय रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल