Connect with us

नैनीताल

किन्नरो का गुरु बनने के चक्कर में 35 लाख किये खर्च , कर्जा होने पर लोगो को किया ठगाना शुरू।

नैनीताल। सरोवर नगरी में एक अजीब मामला सामने आया जिसमें पर्यटक टूर के व्यवसायी ने तल्लीताल थाने में शिकायत की है कि एक एक किन्नर का गुरु उनके घर जाकर उनकी धर्मपत्नी से 10 हज़ार रु ये कहकर ले आया कि 2 दिन में वापस कर दिए जाएंगे। परन्तु कई दिनों तक पैसे नही मिलने पर किन्नरो के गुरु के खिलाफ तल्लीताल थाने में शिकायत की  गयी। जानकारी के अनुसार तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सागर व वरिष्ठ चीता मोबाईल शिवराज सिंह राणा ने किन्नरो के गुरु का बारे में पता लगाया, जिससें पता चला कि गुरु ने इस प्रकार से कई और लोगो से पैसे उधार ले रखे । जिस पर तल्लीताल एसओ व शिवराज सिंह राणा ने किन्नरो के गुरु को थाने में ले आये । जब लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे लेने शिकायत के बारे में किन्नरों के गुरु से पूंछा गया था तब बड़ी मुश्किल से उसने रात खोला ,उंसके द्वारा उसे किन्नरो के गुरु की पदवी पाने के लिए 35 लाख का खर्चा आया था जिसका की हल्द्वानी में भव्य आयोजन हुआ जिसके बाद उसको नैनीताल क्षेत्र में किन्नरो के गुरु की गद्दी मिली ,इतनी बड़ी रक़म के लिए कुछ तो उसकी जमा पूँजी थी बाकी के उंसके द्वारा कर्ज़ आदि के माध्यम से रुपयों का बंदोबस्त किया गया, उंसके बाद से किन्नरो के गुरु ने लोगो से एक दो दिन के करार पर पैसे लेने का धंधा शुरू कर दिया। इसी क्रम में आज ट्रैवल व्यवसायी ने शिकायत की , जिस पर किन्नरो के गुरु ने व्यवसायी से माफी मांग कानूनी कार्यवाही न करने की अपील की व तत्काल उनका 10 हज़ार रु वापस किया गया । तल्लीताल थानाध्यक्ष ने किन्नरो को गुरु को भविष्य में ऐंसा न करने चेतवानी देकर छोड़ दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल