Connect with us

नैनीताल

गौरैया संरक्षण के लिए कार्य कर रहे लोगों को किया सम्मानित

विश्व गौरैया दिवस के दिन हल्द्वानी के स्पैरोमैन कहे जाने वाले गुलाब सिंह नेगी ने ब्लूमिंग बड्स स्कूल अलकनंदा कॉलोनी तल्ली हल्द्वानी में रुद्र वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में हल्द्वानी के समस्त जागरूक लोगों को एकजुट कर गौरैया संरक्षण व संवर्धन गोष्टी आयोजित की। इसके साथ ही गौरैया संरक्षण के लिए कार्य कर रहे लोगों को सम्मान पत्र के साथ एक गौरैया घर उपहार स्वरूप दिया।


इसके अलावा रुद्र वेलफेयर सोसायटी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर उनको गौरैया घर भी भेंट किया। गुलाब सिंह नेगी विगत 20 वर्षों से गौरैया संरक्षण और संवर्धन अभियान के तहत कार्य कर रहे हैं इस अभियान में वे अब तक पांच हजार घोंसले बांट चुके हैं।


गौरैया दिवस में गुलाब सिंह नेगी ने बताया की हमें घोंसले का डिजाइन गौरैया पक्षी के अनुरूप तैयार करना चाहिए साथ ही पक्षियों के लिए पानी और दाने का इंतजाम करना चाहिए, इसके अलावा पक्षियों के लिए छोटे बड़े पेड़ों की श्रृंखला लगाकर उनको आवास उपलब्ध कराना चाहिए।


गौरैया दिवस के इस अवसर पर रूद्र वेलफेयर सोसायटी ने गौरैया संरक्षण में कार्य कर रहे लोगों में शैलेंद्र सिंह नेगी, शैलेंद्र दुमका, बृजेश जोशी, महेंद्र सिंह बिष्ट, रीता बोहरा को एक प्रशस्ति पत्र और एक गौरैया घर भेंट कर सम्मानित किया। इनके साथ मुख्य अतिथि श्री मदन सिंह बिष्ट वन क्षेत्राधिकारी, डॉ आशुतोष पंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी आयुष को भी गौरैया घर भेंट कर सम्मानित किया।


रुद्र सोसायटी द्वारा पर्यावरण दिवस में पर्यावरण हेतु कार्य कर रहे ऑनलाइन प्रतियोगिता में पुरस्कार पाने वालों मे “सहारा एनजीओ” प्रथम, लक्ष्मी बिष्ट द्वितीय, हिमांशु पंत और भूपेंद्र चौधरी तृतीय रहे। इन सभी को पुरस्कार की धनराशि, सम्मान पत्र और एक घोंसला प्रदान किया गया।
इनके अलावा गोष्टी में आए दर्जनों लोगों को गौरैया घर भेंट कर गौरैया दिवस मनाया गया।
इस मौके पर सुभाष जोशी, धीरज नेगी, मनीष गोस्वामी, पितांबर जोशी, निर्मला नेगी, प्रियंका गोस्वामी, पूजा बिष्ट, हिमानी मिश्र, सुमन जोशी, प्रेमा जोशी, सुनील पांडे सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन रिम्पी बिष्ट जी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल