Connect with us

उत्तराखंड

महज 1 माह में 1 लाख सुधी पाठकों का आभार, सभी पाठकों का तहे दिल से धन्यवाद

उत्तराखंड का पहला नंबर वन न्यूज़ पोर्टल बना देवभूमि लाइव 24

देवभूमि लाइव 24 (DEVBHOOMI LIVE 24) वेब की शुरुआत 14 फरवरी 2022 को की गई। गौरव का विषय यह है कि एक लाख 469 से अधिक पाठकों का प्यार हमारी वेब को मिल चुका है, जबकि इस वेब को मात्र एक माह कुछ दिन का समय हुआ है।


उल्लेखनीय विषय यह है कि इन सभी सुधी पाठकों ने अपना बहुमूल्य समय दिया है। पूरा देवभूमि लाइव 24 परिवार अपने वेब के इस उपलब्धि से गौरवान्वित है और तहे दिल से सुधी पाठकों का धन्यवाद करना चाहता है। साथ ही आशा, उम्मीद, और विश्वास करता है कि आगामी समय में इससे कई गुना ज्यादा प्यार और स्नेह आप से अनवरत मिलता रहेगा। बता दें मजह एक माह में एक लाख पेज व्यू प्राप्त करने वाला उत्तराखंड का यह पहला न्यूज पोर्टल है।

यह उपलब्धि सिर्फ और सिर्फ देवभूमी लाइव 24 परिवार के निर्भिक व बेबाकी से लिखने व पाठकों के प्यार से ही संभव हो पाया है। हमारा परिवार पाठकों की विश्वसनीयता हमेशा बनाए रखेगा…पुनः धन्यवादरितेश सागर

देवभूमि लाइव 24 के 1 लाख से ज्यादा दर्शकों के प्रति रितेश सागर को बहुत ज्यादा बधाई। मां नंदा सुनंदा मां की कृपा से आपका चैनल खूब तारकी करे रितेश जी। हमको भी रोज आप मिनट मिनट की खबर देते रहते हैं। तो हमको परदेश में रहते हुए भी सारी न्यूज पल पल की मिलती रहती है। आपका तहदिल से धन्यवाद… देवभूमि लाइव 24 सबसे तेज़ है। हर खबर पर आपकी पेनी नजर रहती है। – जीवन मेवाड़ी गुड़गांव हरियाणा।

 

मैं अपने परदेश उत्तराखंड से भर होने के बाद भी सब जानकारी पद पाता हूं रितेश भाई के चैनल की बदौलत आपको भूत बढ़ियां या धन्यवाद होली की आपके शुभ कामना बृज मोहन

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड