Connect with us

उत्तराखंड

कुमाऊं विश्वविद्यालय की तनु ने कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीत बढ़ाया मान

कुमाऊं विश्वविद्यालय की तनु मलिक ने महिला कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर शहर का नाम रौशन किया है। इधर कुविवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने पदक विजेता तनु मालिक एवं टीम कोच सतीश कुमार के वापस लौटने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय में जोरदार स्वागत कर सम्मानित करने एवं खिलाड़ी को 18 हजार की प्रोत्साहन राशि नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।


विश्वविद्यालय के क्रीडाधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि 14-16 मार्च तक चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी हरियाणा द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें कुविवि से तनु मलिक ने फ्री स्टाइल महिला कुश्ती के 65 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग कर रजत पदक हासिल किया। बताया कि तनु मलिक ने कोल्हापुर यूनिवर्सिटी को 10-0, दिल्ली विश्वविद्यालय को 10-0, बेंगलुरु विश्वविद्यालय को 10-0, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को 10-0, साउथ विश्वविद्यालय को 10-0 और सेमीफाइनल में हिसार विश्वविद्यालय की प्रीति को 6-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। वह इंजरी होने के कारण फाइनल में प्रतिभाग नहीं कर सकी। बता दे कि तनु कुविवि के मालिक साईं इंस्टिट्यूट जसपुर में अध्ययनरत है। उनकी उपलब्धि पर विवि के शिक्षकों और छात्रों ने उन्हें बधाई दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड