Connect with us

नैनीताल

कुमाउँनी होली संरक्षण के लिए वरिष्ठ रंगकर्मी ज़हूर आलम सम्मानित।

नैनीताल। सरोवर नगरी में नैनीताल समाचार द्वारा आयोजित 32वें होली मिलन कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी ज़हूर अलाम को मान -पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नगर के नैनीताल समाचार में आयोजित 32वें होली मिलन कार्यक्रम के दौरान होल्यारों के द्वारा बैठकी होली परम्परा में होली गायन प्रस्तुत किया जिसमें प्रमुख रूप से
हल्द्वानी के होल्यार पंकज उप्रेती, निधि जोशी, मनोज पांडे, राजा साह, हेम पांडे और रक्षित साह ने फागुन के दिन चार, हो मुबारक मंजरी फूलों भरि, बोल रे जोगन मदमाती व ब्रज में होली खेलत कान्हा आदि होलियां गाकर लोगो को झूमने का मजबूर कर दिया।

नैनीताल समाचार द्वारा हर वर्ष होली की परंपरा में एक वरिष्ठ होल्यार को सम्मानित किया जाता है ,इसी क्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी ज़हूर आलम को सम्मनित किया गया । ज़हूर आलम ने ‘युगमंच का होली महोत्सव’ के द्वारा नगर में कुमाउनी होली की परम्परा को बचाये रखने में अहम भूमिका निभाई है। ज़हूर आलम को वरिष्ठ होल्यारों के द्वारा मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजीव लोचन साह, दिव्यन्त साह , विनीता यशस्वी, नवीन बेगाना, राजा साह, डीएन मेलकानी व अशोक कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल