Connect with us

उत्तराखंड

रणजीत रावत ने हरदा पर लगाएं गंभीर आरोप, कहा हरिश रावत मासूमियत से झूठ बोलते हैं देखें पूरा वीडियो

कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह विडियो सोशल मीडिया पर जामकर वायरल को रहा है। विडियो के अनुसार रणजीत सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत बड़ी मासूमियत से झूठ बोलते हैं।

रणजीत रावत का देखे वीडियो – https://youtu.be/9Qc5-D56wxs

रणजीत रावत ने कहा कि हरीश रावत बड़ी मासूमियत से झूठ बोलते हैं। किसी भी नए राजनैतिक कार्यकर्ता को अफीम चटाते हैं, फिर सम्मोहन में ले लेते हैं। रणजीत रावत ने आगे कहा कि मेरा नशा खुद पैंतीस साल में टूटा। रणजीत रावत यहीं नहीं रुके। उन्होंने आरोप लगाया कि इस विधानसभा चुनाव में हरीश रावत ने टिकट के नाम पर ठगा है। एक बड़ी धनराशि इकट्ठी की है। वे लोग उनके चक्कर काट रहे हैं। कुछ के पैसे उनके मैनेजर लौटा चुके हैं। कुछ लोग उनके चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सारी चीजें सामने आएंगी। वे झूठ बोलते हैं पहले मासूमियत से, पहले लोग समझते नहीं थे और अब समझने लगे हैं।

रणजीत रावत का देखे वीडियो – https://youtu.be/9Qc5-D56wxs

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड