Connect with us

उत्तराखंड

*यहां हुआ हादसाः स्कॉर्पियो वाहन खाई में गिरा, महिला की गई जान*

उत्तराखंड में एक और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ हाईवे पर भटवाड़ीसैण के पास एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे एक महिला की जान चली गई।

मृतक महिला की पहचान कुसुमलता पत्नी राजीव कुमार, निवासी गोला बाजार श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल, और वर्तमान में विजयनगर अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। वह श्रीनगर से अगस्त्यमुनि ड्यूटी पर जा रही थी और फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत थी।

आज सुबह लगभग 8.45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि भटवाड़ीसैण के पास एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर, थानाध्यक्ष महेश रावत, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू टीमों ने गहरी खाई में उतरकर सर्च ऑपरेशन चलाया और महिला को अचेत अवस्था में पाया। महिला को तुरंत एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड