Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को जिताएं, विकास की गारंटी मेरी: सीएम पुष्कर सिंह धामी। बारिश व कड़ाके की ठंड के बावजूद सभा में भारी भीड़

 

नैनीताल।नगर में गुरुवार को बेहद खराब मौसम के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह राम सेवक सभा मल्लीताल भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के समर्थन जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

गुरुवार नैनीताल में बारिश व कड़ाके की ठंड की परवाह किए बिना भाजपा कार्यकर्ता सीएम के स्वागत के लिए डटे रहे खराब मौसम बारिश के बीच कार्यकताओं का उत्साह देखते ही बनता था।

 

सीएम के आते आते मौसम ने करवट बदली और धूप खिल उठी जिसे देखकर भाजपा के समर्थन में एकत्र जनता का जोश से भर उठी। और कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया।

भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

 

 

सभा को संबोधित करते हुए जीवंती भट्ट ने ट्रिपल इंजन सरकार से नगर को होने वाले फायदे गिनाए और जनता को आश्वाशन दिया कि अगर वो भाजपा के पक्ष में वोट करते हैं तो नैनीताल का विकास निश्चित हैं ,इसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित कर में केंद्र सरकार के कार्यों के बारे में जानकारी दी,

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन सरकार बनेगी, जिसमें केंद्र, राज्य और नगर निकायों में भाजपा के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगे।

 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भाजपा ने राज्य में बड़े विकास कार्य किए हैं, जिनसे जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले में सड़क, पेयजल और अन्य योजनाओं में तेजी से कार्य चल रहा है और जल्द ही पर्यटन क्षेत्र में भी क्षेत्र का विकास होगा। कांग्रेस पर बड़ा प्रहार करते हुए सीएम बोले की कांग्रेस पार्टी ने अपने वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति की जहां भाजपा ने धारा 370 जैसे कलंक की हटाया है वहीं कांग्रेस धारा 370 के पक्षधरों के साथ खड़ी हैं, और कहा कि अपना वोट खराब ना करें कमल पर ही मोहर लगाए ।उन्होंने कहा कि अगर गलती से भी कोई अन्य जीत कर पालिकाध्य की सीट पर बैठ गया तो वो सिर्फ 5 सालों तक आपके कार्यों को टहलता रहेगा और आपके कोई काम नहीं आएगा, जिससे नगर के विकास कार्य नहीं हो पाएंगे,बातों बातों में उन्होंने “ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी “वाला मुहावरा भी कह डाला , साथ ही उन्होंने जनता से निवेदन किया की कमल पर मुहर लगाकर जीवंती भट्ट को विजयी बनाए और नगर के विकास की जिम्मेदारी विधायक के साथ साथ मेरी भी हैं।

इस जनसभा में सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट, बलराज पासी, प्रकाश आर्य और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने यहां के लोगों से भाजपा प्रत्याशियों को भारी समर्थन देने की अपील की और कहा कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी।

 

श्री राम सेवक सभा प्रांगण में आयोजित जनसभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, मंडी परिषद के सलाहकार मनोज जोशी,भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट, बलराज पासी, मारुति नंदन शाह , चुनाव प्रभारी हेम जोशी ,संयोजक भानु पंत शांति मेहरा, गोपाल रावत, पूरन मेहरा विमला अधिकारी, रीना मेहरा,अरविंद पडियार दया किशन पोखरिया, भावना मेहरा, योगेश रजवार, डॉली वर्मा, ब्लॉक प्रमुख कोटाबाग रवि कन्याल , नितिन कार्की , विक्रम रावत ,हरीश राणा , रोहित भाटिया , भूपेंद्र बिष्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized