Uncategorized
पूर्व विधायक सजीव आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल के समर्थन में किया चुनाव प्रचार जनता से की वोट की अपील
नैनीताल। कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल के पक्ष में पूर्व विधायक सजीव आर्य ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों बड़ा बाजार, आवा गढ़, आयर पाटा, राजपुरा आदि स्थानों पर जाकर नगर की जनता से डॉ खेतवाल के पक्ष में वोट देने की अपील की।
संजीव आर्य ने बताया कि जिस तरह से समाज सेवी डॉ सरस्वती खेतवाल को जनता का प्यार मिल रहा हैं उसे देखते हुए कांग्रेस की जीत निश्चित हैं और इस बार भी नगर पालिका नैनीताल में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल अध्यक्ष बनने जा रही है ,इस मौके पर अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।