Connect with us

उत्तराखंड

*ड्रग्स फ्री देवभूमिः मैक्स वाहन से मिली 10 पेटी अवैध शराब, एक गिरफ्तार*

उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है और लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में की गई कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजपाल सिंह (49 वर्ष), निवासी घलीबैण्ड गौचर, थाना कर्णप्रयाग को मेला गेट एसबीआई के पास चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 10 पेटी मैक्डावल व्हिस्की और वाहन मैक्स नं. यूके 11 टीए 0481 बरामद किया गया।

अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली कर्णप्रयाग में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने वाहन को सीज कर लिया और जांच शुरू कर दी।

चमोली पुलिस ने आगामी नगर निकाय चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का संकल्प लिया है और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष तरीके से संचालित करने के लिए किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है और पुलिस की सख्त निगरानी को दर्शाती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड