Connect with us

उत्तराखंड

*सोशल मीडिया फॉलोवर्स के लिए स्टंट करने वाले युवक की बाइक सीज, अकाउंट डिलीट*

आजकल सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोवर्स बढ़ाने की होड़ में युवा अपनी जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां एक युवक अपनी स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक स्टंट करके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। जब पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने युवक का सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करवा दिया और उसकी बाइक को सीज कर लिया।

हरिद्वार की खड़खड़ी चौकी पुलिस को सोशल मीडिया पर बाइक से स्टंट करने की कई शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को बुलाकर उसकी स्पोर्ट्स बाइक को सीज कर लिया। साथ ही युवक का इंस्टाग्राम अकाउंट, जिसमें करीब साढ़े सात हजार फॉलोवर्स थे, डिलीट करवा दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर की गई।

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपी युवक अपनी बाइक से खतरनाक स्टंट करके इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर रहा था ताकि वह फॉलोवर्स बढ़ा सके। पुलिस ने इस पर त्वरित संज्ञान लिया और उसकी बाइक सीज करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करवा दिया। एसएसपी ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें, क्योंकि यह न केवल खुद के लिए खतरा हो सकता है, बल्कि दूसरों के लिए भी गलत उदाहरण बन सकता है।

एसएसपी ने आगे कहा कि पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रख रही है। यदि भविष्य में इस तरह का कोई और मामला सामने आता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी एक अन्य युवक पर इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है, और यह दूसरा मामला है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड