उत्तराखंड
*यहां हुआ हादसाः बाइक सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत*
नैनीताल जिले के रामनगर में बीती रात नेशनल हाईवे 309 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार बुजुर्ग महेंद्र सिंह की मौत हो गई।
हादसा रामनगर-काशीपुर मार्ग पर हुआ, जब एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। 65 वर्षीय महेंद्र सिंह, जो ग्राम पीरूमदारा मझरा के निवासी थे, काशीपुर से अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। अचानक हल्दुआ के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने घायल महेंद्र सिंह को एंबुलेंस से रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तहरीर मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।