इवेंट
*नैनीतालः बाइक रेंटल एसोसिएशन ने तल्लीताल थाना अध्यक्ष को भेंट किए जैमर*
नैनीताल। बाइक रेंटल एसोसिएशन नैनीताल द्वारा तल्लीताल थाना अध्यक्ष को जैमर सप्रेम भेंट किए गए, ताकि आगामी क्रिसमस और 31 दिसंबर को यातायात सुगम तरीके से चल सके और किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
साथ ही, सभी टैक्सी चालकों से अनुरोध किया गया कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क किनारे वाहन पार्क न करें। इस अवसर पर बाइक रेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिरोही, उपाध्यक्ष तारीख खान, महासचिव नितिन जाटव, उप सचिव यावर खान, कमल, मनीष, ललित मोहन सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।