Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए जल्द प्रभावी हो सकती है आचार संहिता, ये आयोजन टला*

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर हालात अब निर्णायक मोड़ पर हैं। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुसार, 25 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाला 10 दिवसीय सरस मेला अब स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब इस मेले का आयोजन 20 फरवरी 2024 के बाद किया जाएगा।

यह निर्णय इस बात का संकेत है कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया अब बहुत जल्द शुरू होने वाली है। इस बीच, ओबीसी आरक्षण को राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने नगर निकायों में मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों के साथ-साथ पार्षदों और सभासदों के लिए भी आरक्षण जारी कर दिया है। इसके बाद चुनाव की तैयारियां और तेज हो गई हैं।

अब, चुनाव की आचार संहिता के कारण सरस मेला जैसे अन्य आयोजन प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि आगामी निकाय चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड