Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में सड़कों के गड्ढों और अधूरे निर्माण पर आयुक्त की अफसरों को सख्त चेतावनी*

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कुमाऊं आयुक्त और सचिव दीपक रावत ने बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही और गड्ढों की समस्या पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात कही। आयुक्त ने कहा कि सड़कों के गड्ढे और अधूरे निर्माण के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दीपक रावत ने सबसे पहले डहरिया स्थित सत्यलोक कॉलोनी का निरीक्षण किया, जहां सड़क पर गड्ढे मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और अधिकारियों को इन्हें तुरंत भरने के निर्देश दिए। इसके बाद वे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पहुंचे, जहां गलियों के मोड़ों पर भी गड्ढे थे। उन्होंने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को निर्देश दिया कि मोड़ों पर पड़े गड्ढों को तुरंत ठीक कराया जाए। साथ ही, जल संस्थान या जल निगम द्वारा पेयजल या सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत भी शीघ्र की जाए।

गल्ला मंडी के पास निरीक्षण करते हुए आयुक्त रावत ने ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 4.80 लाख रुपये से बनने वाली सड़क की स्थिति पर नाराजगी जताई, क्योंकि सड़क पूरी नहीं बनाई गई थी। उन्होंने इसे राजस्व का नुकसान बताते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

रामलीला मैदान के समीप स्थित गुरुद्वार वाली सड़क का भी निरीक्षण किया गया, जहां लाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई के बाद मरम्मत नहीं हुई थी। आयुक्त ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सड़क निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।

आयुक्त रावत ने बाद में नया बाजार का दौरा किया, जहां उन्होंने अग्निकांड में जली दुकानों का निरीक्षण किया। यहां फायर हाइड्रेंड की जांच करते हुए पाया कि हाइड्रेंट से पर्याप्त पानी का प्रेशर नहीं आ रहा था। उन्होंने जल संस्थान से उचित कार्यवाही की मांग की, ताकि आग लगने की स्थिति में तुरंत आग पर काबू पाया जा सके।

आयुक्त ने कहा कि सभी हाइड्रेंट्स को गर्मी के मौसम से पहले सक्रिय किया जाए और उनके पानी के प्रेशर की जांच की जाए। इसके लिए यदि बजट की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए, ताकि फायर हाइड्रेंट्स को पूरी तरह से कार्यशील बनाया जा सके।

इस मौके पर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, मंडी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अनिल कपूर डब्बू, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उपनगर आयुक्त तुषार सैनी, लोनिवि ईई अशोक चौधरी, जलसंस्थान ईई रवि शंकर लोशाली आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड