उत्तराखंड
*बॉयफ्रेंड को लेकर दो युवतियों के बीच सड़क पर हंगामा, वीडियो वायरल*
उत्तराखंड में प्रेम प्रसंग को लेकर दो युवतियों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद यह मामला चर्चाओं में आ गया।
यह घटना राजधानी दून में सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लड़कियां एक दूसरे से भिड़ी हुई हैं और प्रेमी को लेकर बहस कर रही हैं। दोनों के बीच न केवल तीखी बहस हुई, बल्कि लात-घूंसे भी चले।
देहरादून की सड़कों पर यह दृश्य देख आसपास के लोग हैरान रह गए। कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते नजर आए, जबकि कुछ लोग खड़े होकर इस झगड़े को देख रहे थे और वीडियो बना रहे थे।
लड़कियां जब लोगों पर बरस पड़ीं, तो कुछ लोग चुपचाप वहां से चले गए। इस तरह की घटना ने देहरादून में चर्चा का माहौल बना दिया है और युवतियों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर होने वाली झड़प को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।