Connect with us

Uncategorized

लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित पागल जीमखाना कल यानी रविवार 15 दिसंबर को,सभी तैयारियां पूर्ण

 

नैनीताल।लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष ज्योति  ढोंडीयाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कल होने वाले पागल जीमखाना की तैयारी पर चर्चा की गई क्लब के अध्यक्ष ज्योति ढोंढीयाल ने बताया कि कल पागल जिम खाना कार्यक्रम ठीक 10:00 बजे से डी एस ए मैदान में आयोजित होगा प्रतियोगिता में बोरा रेस सुई धागा रेस चम्मच रेस मोमबत्ती रेस खजाना ढूंढो पति-पत्नी रेस बुनाई प्रतियोगिता बुजुर्ग रेस स्लो स्कूटी रेस आदि प्रतियोगिताएं रखी गई है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लाल कुआं डॉ मोहन बिष्ट होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंचुरी पेपर मिल के महाप्रबंधक नरेश चंद्र होंगे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रबंध निदेशक नैनीताल बैंक निखिल मोहन तथा अपर जिलाधिकारी श्री पी आर चौहान होंगे कार्यक्रम को लेकर नगर में लोगों में विशेष उत्साह है कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी कीर्ति ने सभी लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नगर में 100 वर्षों से होता है विगत कुछ वर्षों से किसी कारणवश कारण बस यह प्रोग्राम नगर में नहीं आयोजित हो पाया इस बार लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने इस कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया उन्होंने नगर की जनता से बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जो भी पागल बनकर आएगा उसे विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा तैयारी में रानी शाह विनी ता पांडे जीवंती भट्ट रमा भट्ट कविता त्रिपाठी सीमा सेठ गीता शाह आभा सह हेमा भट्ट जय वर्मा पंकज बरगली खजान डंगवाल भगवत रावत शैलेश बिष्ट आशीष बजाज युवराज करायट हरीश जोशी शैलेंद्र चौधरी प्रियांशु संतोष शाह आदि सदस्यों उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized