Connect with us

उत्तराखंड

*मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर की चार घोषाणाएं*

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून के ननूरखेड़ा में होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रैतिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने होमगार्ड्स जवानों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति की धनराशि के चेक वितरित किए और होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्मारिका 2024 और विभागीय कलेण्डर 2025 का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई नई घोषणाएं कीं, जिनमें 9,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात होमगार्ड्स जवानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, वर्दी भत्ते में वृद्धि, और 60 वर्ष की उम्र पूरी करने पर अनुग्रह राशि में बढ़ोतरी शामिल हैं। उन्होंने होमगार्ड्स जवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि उनका समर्पण और हौसला समाज की सुरक्षा में अतुलनीय योगदान देता है।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि होमगार्ड्स के लिए प्रेमनगर, देहरादून में एक अत्याधुनिक इंडोर फायरिंग रेंज का निर्माण किया जाएगा और सेना के जवानों की तर्ज पर सीएसडी कैंटीन की सुविधा भी शुरू की जाएगी। इसके साथ ही महिला होमगार्ड्स के लिए प्रसूति अवकाश प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय भी उनकी सरकार ने लिया है।

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता और अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री के निर्णयों का स्वागत किया और होमगार्ड्स के योगदान को सराहा।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड