Connect with us

उत्तराखंड

*मुख्यमंत्री के निर्देशः ठंड के मद्देनजर रैन बसेरों में हों पर्याप्त सुविधाएं*

उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा बारिश और ठंड बढ़ने की चेतावनी के बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रैनबसेरों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और जरूरतमंद लोगों को कंबल, रजाई वितरित की जाएं। इसके अलावा, जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर ठंड से बचाव के लिए उचित इंतजाम करने की भी हिदायत दी गई है।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों से कहा कि ठंड से बचाव के लिए रैनबसेरे सक्रिय किए जाएं और वहां आवासहीन लोगों, खासकर बच्चों, महिलाओं और बीमार लोगों को तुरंत शिफ्ट किया जाए। इसके साथ ही, प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जाए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में भी ठंड में वृद्धि हो सकती है, इसलिए जिला प्रशासन को सावधानी बरतते हुए जरूरतमंदों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड