Connect with us

उत्तराखंड

*भीमतालः खामियों पर अफसरों पर बिफरे मंडलायुक्त, दिए ये निर्देश*

भीमताल। कुमाऊं आयुक्त, मुख्यमंत्री सचिव, अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण दीपक रावत ने मंगलवार को डोब ल्वेशाल के समीप  विकास प्राधिकरण के कार्यों और भीमताल स्थलीय निरीक्षण किया।

डोब ल्वेशाल फेस  1,2 और 3  के स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने पार्किंग, पार्क आदि की समस्या बताई। साथ ही निरीक्षण के दौरान कुमाऊं आयुक्त को कई खामियाँ मिली। जिस पर उन्होंने तहसीलदार, वन विभाग और प्राधिकरण के अधिकारियों को समय समय निरीक्षण कर और रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

बताया कि प्राधिकरण से फेस 2 में 160 फ्लैट बन चुके हैं। लेकिन एसटीपी का प्रावधान और पर्यावरण नियम के विरुद्ध है। साथ ही क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा पहले चालानी कार्रवाही की गयी थी।

नक़्शे अवलोकन के दौरान उन्होंने कहा कि 65 मीटर से कम में निर्माण त्रुटि या नक्शा बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बिना अनुमति के अवैध तरीके से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिस पर उन्होंने पटवारी को तीन दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में करीब 200 से अधिक बांज और अन्य पेड़ों का पातन किया गया। जिस पर आयुक्त दीपक रावत ने वन विभाग के अधिकारियों को जांच के आदेश दिए।

लोगों ने बताया कि नक़्शे के अनुसार पार्क की भूमि नक़्शा पहले सिने कलाकार चंद्र चूर्ण के नाम पर थी जो अब शिवम जिंदल को दे दी गयी है। साथ ही अवलोकन के दौरान उन्होंने पाया कि सभी फेज में बने करीब 15 से अधिक पार्क को अवैध तरीकों से बेचा जा चुका है।

जिस पर आयुक्त ने खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के निर्देश और नियमों का पालन नहीं  करने वालों पर 5 हजार आर्थिक दंड या चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नक्शा का बोर्ड लगाने और ठेकेदार का सत्यापन कराने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने वन विभाग की भूमि में अवैध तरीके से रह रहे लोगों का नियमानुसार चालान करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने तल्लीताल स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम का निरीक्षण किया। केएमवीएन के अधिकारियों ने बताया कि गेस्ट हाउस से लगी हुई जमीन में कुछ लोगों की ओर से निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त भूमि पर केएमवीएन की भूमि भी लगी हुई है। साथ ही कहा कि एक बिल्डर की ओर से केएमवीएन का गेट भी नहीं लगने दिया जा रहा है।

कमिश्नर ने एसडीएम से केएमवीएन के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त जांच जमीन की करने को कहा। साथ ही कहा कि उक्त भूमि पर अगर बाहरी व्यक्ति की ओर से कब्जा किया गया है तो उसको नोटिस भेजने को कहा और प्राधिकरण से मामले की जांच कर कमियां मिलने पर ऐसे लोगों के नक्शे निरस्त करने को कहा।

भीमताल स्थलीय भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों ने सीवर की समस्या बताई जिस पर आयुक्त ने जल संस्थान के अधिकारियों को 15 दिन के भीतर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने झील में कूड़ा करकट आदि पर सिचाई विभाग को समय समय पर साफ सफाई करने और जल संस्थान के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर सीवर लाइन लीकेज  को ठीक करने के निर्देश दिए।इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल  में साफ सफाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड