उत्तराखंड
*लालकुआं में दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार, दो की मौत*
हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें गाजियाबाद निवासी दो लोगों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब रुद्रपुर से लालकुआं की ओर जा रही कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रात करीब एक बजे ट्रांसपोर्ट नगर में लालकुआं मिस्त्री लाइन के पास हाईवे पर एक ट्रक खराब हो गया था। उसी दौरान रुद्रपुर की ओर से आ रही कार खड़े ट्रक में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार दोनों लोग बुरी तरह फंस गए। रात के समय चौकीदार और प्रत्यक्षदर्शियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला।
पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान पंकज शर्मा (45 वर्ष) और जगत सिंह (45 वर्ष) के रूप में हुई, जो गाजियाबाद और दिल्ली के निवासी थे। दोनों नैनीताल अपने भाई से मिलने जा रहे थे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदायी संस्था ने सेंचुरी पेपर मिल के पास हाईवे पर कट नहीं दिया है, जिसके कारण वहां पर हादसों का खतरा बना रहता है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर हादसे की जांच की जा रही है।